ग्रे-मार्केट में गुजराती कंपनियों की IPO की धूम, मिलेगा पैसा कमाने का अच्छा अवसर
साल 2024 का पहला आईपीओ लांच होने जा रहा है। अगले सप्ताह गुजरात की कंपनी Jyoti CNC Automation का आईपीओ लॉन्च होने जा रहा
ग्रे-मार्केट में गुजराती कंपनियों की IPO की धूम, मिलेगा पैसा कमाने का अच्छा अवसर : भारतीय शेयर बाजार के लिए पिछला साल बहुत ही शानदार रहा है। पिछले साल प्राइमरी बाजार के साथ-साथ सेकेंडरी बाजार में भी बहुत अधिक हलचल रही है जिसकी वजह से निवेशकों को यहां पर अच्छा पैसे कमाने का मौका मिला है। पिछले साल निवेशकों को निफ़्टी से 20% का रिटर्न मिला है।
अगर आप शेयर मार्केट से पिछले साल पैसे कमाने में पीछे रह गए हैं तो आपको साल 2024 में भी पैसे कमाने का अच्छा मौका मिलने वाला है। पिछले साल की तरह इस साल भी बहुत सारी कंपनियों के आईपीओ लॉन्च होने को तैयार है। अगर आप शेयर मार्केट में आईपीओ के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं तो यह साल आप सभी निवेशकों के लिए बहुत ही शानदार होने वाला है।
गुजराती कंपनी का आईपीओ होगा लॉन्च
साल 2024 का पहला आईपीओ लांच होने जा रहा है। अगले सप्ताह गुजरात की कंपनी Jyoti CNC Automation का आईपीओ लॉन्च होने जा रहा है। अगर आप आईपीओ में पैसा निवेश करके अच्छा रिटर्न प्राप्त करना चाहते हैं तो आप सभी निवेशकों के लिए यह एक बहुत ही सुनहरा मौका है। कंपनी इस आईपीओ के माध्यम से 1000 करोड रुपए मार्केट से जुटाना चाहती है।
Jyoti CNC Automation IPO खुलने की तारीख क्या है?
Jyoti CNC Automation IPO निवेशकों के लिए 9 जनवरी को खुलेगा जिस पर आप 11 जनवरी तक बोली लगा सकते हैं। कंपनी ने शेयर की अलॉटमेंट के लिए 12 जनवरी की डेट रखी है। जो निवेशक बोली में असफल रहेंगे उनका पैसा 15 जनवरी को रिफंड कर दिया जाएगा। सफल निवेशकों के उनके शेयर 15 जनवरी को उनके डिमैट अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे।
Also Read : साल 2024 में आएंगे कई बड़ी कंपनियों के आईपीओ, निवेदक होंगे मालामाल
Jyoti CNC Automation IPO प्राइस बैंड क्या है?
Jyoti CNC Automation IPO के प्रति शेयर का प्राइस ₹315 से ₹331 के बीच होगा। कंपनी की तरफ से कंपनी की तरफ से इस आईपीओ के लिए 45 शेयर का एक लॉट होगा। खुदरा निवेशकों के लिए कम से कम एक लॉट और अधिकतम 13 लॉट खरीदने की छूट मिलेगी। एक लॉट को खरीदने के लिए कम से कम ₹14895 निवेश करने होगे।
हमें यह भी जानना जरूरी है कि किन-किन लोगों के लिए कंपनी ने कितना हिस्सा रखा है। आप सभी निवेशकों के इनफॉरमेशन के लिए बताना चाहता हूं कि हाई नेट इंडिविजुअल के लिए 15%, क्वालिफाइड इंस्टिटनेशनल बायर्स के लिए 75% और खुदरा निवेशकों के लिए 10% हिस्सा रखा गया है।
Jyoti CNC Automation कंपनी काम क्या करती है?
अगर आप इस कंपनी के आईपीओ पर अपना पैसा निवेश करने जा रहे हैं तो आपको इस कंपनी के बारे में भी जानकारी होना जरूरी है। Jyoti CNC Automation कंपनी एयर स्पेस मेडिकल और ऑटोमेशन डिफेंस के साथ कई क्षेत्रों में काम करती है। रियल ईयर 2022-23 में कंपनी ने 15.06 करोड़ का मुनाफा किया था। यह कंपनी केवल इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपना व्यापार करती है।