क्या JP Associates और JP Power भी सुजलॉन जैसा भागेंगे! निवेशकों को मिलेगा अच्छा रिटर्न
क्या JP Associates और JP Power भी सुजलॉन जैसा भागेंगे! निवेशकों को मिलेगा अच्छा रिटर्न : शेयर मार्केट में इस समय जयप्रकाश गौर की कंपनियों को लेकर एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आ रही है। इस कंपनी के शेयर पर 99% गिरावट के बाद आप तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। अगर पिछले 1 महीने की बात की जाए तो जेपी एसोसिएट के शेयर पर 73% की बढ़ोतरी देखी गई है।
वहीं दूसरी और जेपी कंपनी का जेपी पावर शेयर भी धीरे-धीरे मार्केट में तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। जेपी पावर पर पिछले महीने में शेयर पर 53% की बढ़ोतरी देखी गई है। इस तेजी को देखते हुए आप सभी निवेदक जल्दी से इस कंपनी के शेयर पर निवेश करने के बारे में सोच रहे हैं। इस कंपनी के शेयर पर प्रतिदिन निवेशकों को अच्छा रिटर्न भी मिल रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि अब निवेशकों को इस कंपनी के शेयर पर भरोसा हो रहा है और निवेश भी कर रहे हैं।
JP Associates और JP Power निवेशकों के लिए अच्छी खबर
जेपी ग्रुप कई तरह के बिजनेस करती है जिनमें से रियल स्टेट बिजनेस, होटल और कंस्ट्रक्शन के बिजनेस शामिल है। जेपी ग्रुप की तरफ से बिजनेस करने के लिए 34 बैंकों से लोन लिया है जिन्हें अभी चुका नहीं पा रही है। कंपनी की तरफ से अब कर्ज को कम करने के लिए आइसीआइसीआइ बैंक की तरफ से एक करार किया गया जिसके अंतर्गत लेनदार को 18.9 करोड़ शेयर ट्रांसफर किए जाएंगे।
Read More : रिलायंस और एसबीआई शेयर पर मिलेगा अच्छा रिटर्न, पढिए पूरी खबर
कंपनी के तरफ ये वो शेयर है जो बैंक के पास गिरवी रखे हुए थे। इन शेयर के ट्रांसफर होने से आइसीआइसीआइ बैंक को लगभग 366 करोड़ का रिफंड मिलेगा। मार्केट में इस खबर के फैलते ही निवेशकों ने इस कंपनी के पर एक बार फिर से भरोसा करना शुरू कर दिया है और जिसका नतीजा यह है कि आप इस कंपनी के शेयर धीरे-धीरे मार्केट में फिर से चढ़ने लगे हैं।
JP Associates पर कितना कर्ज है?
JP Associates कंपनी पर अभी 29000 करोड़ का कर्ज है। JP Associates को एसबीआई बैंक आईसीआईसीआई बैंक और आईडीबीआई बैंक ने लोन दिया है। इसके अलावा कंपनी ने 34 और बैंकों से भी लोन लिया हुआ है। आपकी जानकारी के लिए बताना चाहता हूं कि कंपनी आने वाले 2 वर्षों में 10 करोड रुपए का कर्ज चुकाने का लक्ष्य रखा है।