IPL

आईपीएल ऑक्शन में आरसीबी इन खिलाड़ियों पर लगा सकती है करोड़ों की बोलिए?

आईपीएल ऑक्शन में आरसीबी इन खिलाड़ियों पर लगा सकती है करोड़ों की बोलिए? : आईपीएल 2017 से पहले होने जा रहे हैं आईपीएल ऑक्शन को लेकर इस समय सरगर्मी तेज हो गई है। जहां एक और आईपीएल ऑक्शन को लेकर सभी टीम में अपनी तैयारी कर रही है तो वहीं दूसरी ओर आईपीएल फैंस भी आईपीएल ऑक्शन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

आईपीएल के सभी फ्रेंचाइजी टीम ने आईपीएल ऑक्शन को लेकर अपनी रणनीति और अपना टारगेट सेट कर लिया है। ऐसे में देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम किस खिलाड़ी को अपने टीम में शामिल करने के लिए करोड़ों रुपए की बोली लगा सकती है। अगर आप आरसीबी आईपीएल टीम के फैंस है तो आपको हम पांच ऐसे खिलाड़ियों के बारे में जानकारी देंगे जिनको इस आईपीएल ऑक्शन में आरसीबी खास तौर पर अपने टीम में शामिल करना चाहेगी और इन खिलाड़ियों पर करोड़ों रुपए खर्च करने को तैयार है।

आईपीएल ऑक्शन में आरसीबी का बजट

आईपीएल ऑक्शन में आरसीबी के पास 23.25 करोड़ का बजट है। इस ऑक्शन में आरसीबी केवल 6 खिलाड़ियों को ही खरीद सकती है। इतना ही नहीं आईपीएल ऑक्शन मे आरसीबी केवल तीन विदेशी खिलाड़ी और तीन इंडिया खिलाड़ी खरीद सकती है। आईपीएल ऑक्शन में आरसीबी के तरफ से एक अच्छे तेज गेंदबाज पर अच्छी खासी बोली लगाते हुए देखने को मिलने वाला है।

रचिन् रविंद्र

आईपीएल ऑक्शन में इस समय सभी टीमों की नजर रचित रविंद्र पर जरूर होगी। क्योंकि भारतीय मूल के निवासी रशियन रविंद्र न्यूजीलैंड की तरफ से खेलते हैं और एक शानदार बेहतरीन ऑलराउंडर है जो बल्लेबाजी के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं। आईपीएल ऑक्शन में आरसीबी की तरफ से रचिन् रविंद्र पर बड़ी बोली लग सकती है। आरसीबी की फ्रेंचाइजी इस खिलाड़ी को अपने टीम में हर हाल में शामिल करना चाहेगी।

Also Read : IPL Auction 2024 के बाद इन 5 खिलाड़ियों का करियर खत्म!

मिचेल स्टार्क

आईपीएस 17 को लेकर आरसीबी के पास एक अच्छे तेज गेंदबाज की कमी दिख रही है। क्योंकि इस बार आरसीबी ने ऑस्ट्रेलिया ही तेज गेंदबाज जोश हाजलेवुड को रिलीज कर दिया है। इसी को देखते हुए आईपीएल ऑक्शन में आरसीबी मिचेल स्टार्क पर बोली लगा सकती है। इतना ही नहीं इस खिलाड़ी पर आरसीबी बड़ी बोली लगाने में पीछे नहीं हटेगी। इतना ही नहीं इस खिलाड़ी पर दूसरी टीम की भी नजर रहेगी।

शिवम मावी

शिवम अभी तक गुजरात टाइटंस फ्रेंचाइजी के खिलाड़ी थे जिन्हें इस बार रिलीज कर दिया गया है। आरसीबी की तरफ से भारतीय खिलाड़ी हर्षल पटेल को रिलीज करने के बाद एक भारतीय तेज गेंदबाज की तलाश है। किसी को देखते हुए आरसीबी के लिए भारतीय तेज गेंदबाज शिवम मावी एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। आरसीबी आईपीएल ऑक्शन में हर हाल में इस खिलाड़ी को अपने टीम में शामिल करना चाहेगी।

श्रेयस गोपाल

आरसीबी को इस समय एक अच्छे भारतीय स्पिनर की तलाश है। आरसीबी के टीम में जब तक यशवेंद्र चहल मौजूद थी तब तक उन्हें कोई समस्या नहीं थी। लेकिन यशवेंद्र चहल के रिलीज होने के बाद आप आरसीबी एक अच्छी स्पिनर की भरपाई करने के लिए श्रेयस गोपाल पर बड़ी बोली लगा सकती है। श्रेयस गोपाल कर्नाटक के बेहतरीन लेग स्पिनर खिलाड़ी है। आरसीबी को हर हाल में एक लेग स्पिनर की जरूरत है जिसको देखते हुए इस आईपीएल ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर बोली लगाते हुए देख सकते हैं।

Vaibhav

मैं वैभव प्रताप, लखनऊ का रहने वाला हूं। मैं पिछले 3 साल से स्पोर्ट रिलेटेड अलग-अलग वेबसाइटों के लिए काम कर रहा हूं। अभी तक हमने 10+ मल्टीनेशनल न्यूज़ वेबसाइट के लिए आर्टिकल राइटिंग का काम किया है। मुझे न्यूज़ के रिलेटेड वेबसाइट पर काम करना बहुत ही अधिक पसंद है। हमने खास तौर पर न्यूज वेबसाइट के लिए एंटरटेनमेंट न्यूज़ खेल न्यूज़ हेल्थ न्यूज राजनीति न्यूज़ बिज़नस न्यूज़ टेक्नोलॉजी फाइनेंस जैसे न्यूज़ पर आर्टिकल लिखना बहुत ही अधिक पसंद है।। अब मैं भारत हिंदी न्यूज वेबसाइट के लिए क्रिकेट के रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button