Blue Jet HealthCare Ipo : दिवाली से पहले निवेशकों के लिए कमाई का एक और मौका
Blue Jet HealthCare Ipo आज यानी 25 अक्टूबर को लॉन्च कर दिया गया है
Blue Jet HealthCare Ipo : दिवाली से पहले निवेशकों के लिए कमाई का एक और मौका : निवेशकों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। क्योंकि दिवाली से पहले इस समय शेयर मार्केट में Blue Jet HealthCare Ipo लांच होने वाला है। जो निवेशक आईपीओ में पैसा निवेश करके कमाई के बारे में सोच रहे हैं उनके लिए अच्छी खबर है।
Blue Jet HealthCare Ipo आज यानी 25 अक्टूबर को लॉन्च कर दिया गया है। अगर आप आईपीओ में निवेश करके पैसा कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो आप जल्दी से इस आईपीओ में पैसा निवेश कर सकते हैं। कंपनी इस आईपीओ के माध्यम से 840.27 करोड रुपए मार्केट से जुटाने का लक्ष्य रखा है। सभी निवेशकों को इस आईपीओ में पैसा निवेश करने के लिए केवल तीन दिन का समय मिल रहा है। आप 27 अक्टूबर तक इस आईपीओ पर पैसा निवेश कर सकते हैं।
Blue Jet HealthCare Ipo प्राइस बैंड
Blue Jet HealthCare Ipo के लिए आप 25 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक खरीदारी कर सकते हैं। इस आईपीओ की प्राइस बैंड ₹329 से लेकर ₹346 तक है। आईपीओ के एक लॉट मे 43 शेयर है, आपको एक लौट खरीदने के लिए ₹14878 खर्च करने होंगे। कंपनी की तरफ से इसमें प्रत्येक निवेशक को अधिकतम 13 लॉट खरीदने की सुविधा दी है। निवेदक को 13 लॉट खरीदने के लिए ₹193414 लगाने होंगे।
किसके लिए कितना हिस्सा रिजर्व है?
कंपनी इस आईपीओ के माध्यम से एक बड़ा हिस्सा शेयर मार्केट में उतार रही है। कंपनी ने रिटेल के लिए 35% हिस्सा आरक्षित किया है। वही कंपनी ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशन निवेशकों के लिए 50% हिस्सा आरक्षित किया है। बाकी 15% एचएनआई निवेशकों के लिए आरक्षित है।
यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल है, इस आईपीओ के माध्यम से जितने भी आईपीओ सेल होंगे वह सारे पैसे प्रमोटर के खाते में जाएंगे इसमें कंपनी के खाते में कुछ भी नहीं जाएगा। इस आईपीओ के माध्यम से अरोड़ा परिवार अपने हिस्से की हिस्सेदारी बेच रहा है।
Read More : शेयर बाजार डूबेगा या चलेगा? ये 4 फैक्टर करेंगे तय
कंपनी का कारोबार
किसी कंपनी के आईपीओ में पैसा निवेश करने से पहले कंपनी के कारोबार के बारे में जानकारी होना बहुत ही आवश्यक है। कंपनी का प्रमुख कारोबार फार्मास्युटिकल्स, हेल्थकेयर इंग्रीडिएंट बनाने का है. इतना ही नहीं कंपनी आगे भविष्य में कॉन्ट्रास्ट मीडिया इंटरमीडिएट्स कारोबार में भी अपना हाथ बढ़ाने का सोच रही है।
अगर कंपनी की फाइनेंसियल ग्रोथ की बात की जाए तो पिछले 3 सालों से कंपनी अच्छा ग्रोथ कर रही है। कंपनी हर साल अच्छा मुनाफा कमा रही है। कंपनी 2021 में 136 करोड़ का शुद्ध मुनाफा कमाया है वही 2022 में 182 करोड़ और 2023 में 160 करोड़ का मुनाफा कमाया है। यानी की कंपनी हर साल अच्छा मुनाफा कमा रही है।
Note : अगर आप इस कंपनी के आईपीओ में पैसा निवेश करना चाहते हैं तो इससे पहले आप एक बार अपने स्तर से इस कंपनी के बारे में रिसर्च जरूर करें और साथ ही साथ अपने फाइनेंशियल एडवाइजर से इस कंपनी के आईपीओ में निवेश करने के लिए सलाह जरूर लें। आपके यहां पर जितनी भी जानकारी दी गई है वह बड़े-बड़े न्यूज वेबसाइट और न्यूज़ चैनल के माध्यम से प्रोवाइड की जानकारी के हिसाब से प्रोवाइड की गई है।