टाइगर 3 ने दुनिया में मचाया तहलका, वर्ल्डवाइड कलेक्शन में बने कई रिकॉर्ड

टाइगर 3 ने दुनिया में मचाया तहलका, वर्ल्डवाइड कलेक्शन में बने कई रिकॉर्ड : सलमान खान और कैटरीना कैफ की मूवी टाइगर 3 इस समय केवल इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में तहलका मचाए हुए हैं। टाइगर 3 को पूरी दुनिया में पसंद किया जा रहा है, इसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि यह मूवी प्रतिदिन केवल इंडिया में ही नहीं बाकी दूसरे देशों में भी कलेक्शन के मामले में प्रतिदिन कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर रही है।
टाइगर 3 ने पहले दिन यानी की ओपनिंग डे ही वर्ल्डवाइड में 94 करोड़ का कलेक्शन करके एक नया रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था। इस कलेक्शन के साथ ही टाइगर 3 टॉप 5 सबसे अधिक ओपनिंग डे में कमाई करने वाली मूवी की लिस्ट में भी इसका नाम शामिल हो गया है। ओपनिंग डे पर पूरे वर्ल्डवाइड की सबसे अधिक कमाई वाली मूवी की बात की जाए तो यहां पर लियो, आदिपुरुष, पठान और जवान मूवी है।
चौथे दिन ‘टाइगर 3’ कलेक्शन में गिरावट
टाइगर 3 ने अभी तक ओपनिंग डे लेकर तीसरे दिन तक बहुत ही धुआंधार कमाई की है। टाइगर 3 ने जहां पहले दिन 44.5 करोड़ तो दूसरे दिन 59 करोड़ तो वहीं तीसरे दिन 44 करोड़ की कमाई की थी। लेकिन चौथे दिन टाइगर 3 के कलेक्शन में बहुत अधिक गिरावट हुई है। चौथे दिन टाइगर 3 ने केवल 18.9 करोड़ की ही कमाई कर पाई है।
Read More : Tiger 3 Box Office Collection : बॉक्स ऑफिस पर टाइगर 3 का जलवा बरकरार तोड़े कई रिकॉर्ड
टाइगर 3 के चौथे दिन कमाई कम होने की सबसे बड़ी वजह वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल मैच रहा है। वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के मैच की वजह से लोग घर पर ही वर्ल्ड कप का मजा ले रहे हैं। अब देखना बड़ा दिल से सोने वाला है कि टाइगर 3 पांचवें दिन कितनी कमाई करती है।
टाइगर 3 इस सप्ताह शामिल हो सकती है 200 क्लब में
टाइगर 3 स्पाई मूवी जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन कर रही है और इस मूवी को लोग पसंद कर रहे हैं इस हिसाब से जल्दी यह मूवी 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है। अभी तक टाइगर 3 मूवी ने केवल चार दिनों में 169.50 करोड़ की कमाई कर चुकी है। और उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले एक या दो दिन के अंदर ही यह मूवी 200 करोड़ की क्लब में शामिल हो जाएगी।