विश्व विजेता इंग्लैंड चैंपियन ट्रॉफी से बाहर! यह 8 टीमे क्वालीफाई
विश्व विजेता इंग्लैंड चैंपियन ट्रॉफी से बाहर! यह 8 टीमे क्वालीफाई : पिछली बार वर्ल्ड कप की विश्व विजेता टीम इंग्लैंड अब लगभग चैंपियन ट्रॉफी से भी बाहर हो चुकी है। वर्ल्ड कप 2023 में विश्व विजेता इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन बहुत ही निराश जनक रहा है। इंग्लैंड टीम ने अभी तक वर्ल्ड कप 2023 में 7 मैच खेले हैं जिनमें से केवल एक मैच में ही जीत नसीब हुई है। इंग्लैंड टीम वर्ल्ड कप 2023 के पॉइंट टेबल में दो अंकों के साथ दसवीं पायदान पर मौजूद है।
वर्ल्ड कप 2023 अब आखरी चरण में चल रहा है। वर्ल्ड कप 2023 में अभी तक सभी टीमों ने अपने लगभग लगभग सभी मैच खेल चुकी हैं। फिलहाल इंग्लैंड की अभी दो मैच बाकी है ऐसे में थोड़ी सी उम्मीद बचती है कि इंग्लैंड चैंपियन ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई कर सकती है लेकिन ऐसा लगा बहुत ही मुश्किल है।
चैंपियन ट्रॉफी का समीकरण
चैंपियन ट्रॉफी अगले साल पाकिस्तान में खेली जानी है। चैंपियन ट्रॉफी में वर्ल्ड कप के पॉइंट टेबल में जगह बनाने वाली पहली 8 टीमों की जगह दी जाएगी। ऐसे में इंग्लैंड टीम को चैंपियन ट्रॉफी में क्वालीफाई करना बहुत ही मुश्किल लग रहा है। अगर इंग्लैंड चैंपियन ट्रॉफी मे क्वालीफाई करना चाहती है तो उसे वर्ल्ड का पॉइंट टेबल में टॉप 8 में जगह बनाना जरूरी है।
Read More : क्या है Time Out Rule, जिससे एंजेलो मैथ्यूज हुए आउट
इंग्लैंड के खेलना है अभी 2 मैच
वर्ल्ड कप 2023 में अभी इंग्लैंड के दो मैच बाकी है। अगर इंग्लैंड को चैंपियन ट्रॉफी में जगह बनानी है तो उसे हर हाल में दोनों मैच जीतने होंगे। जिस तरह से इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन है उसे हिसाब से इंग्लैंड टीम का चैंपियन ट्रॉफी में जगह बनाना मुश्किल लग रहा है। क्योंकि इंग्लैंड को दोनों मुकाबले नीदरलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ खेलने है।
इंग्लैंड टीम नीदरलैंड पर आसानी के साथ जीत दर्ज कर सकती है पर उसे पाकिस्तान को हराना आसान नहीं है। क्योंकि इंग्लैंड टीम का रन रेट बहुत ही काम है इस हिसाब से इंग्लैंड को प्वाइंट टेबल के दसवें नंबर से ही संतुष्ट होना पड़ेगा। इंग्लैंड टीम को चैंपियन ट्रॉफी में क्वालीफाई करने के लिए हर हाल में नीदरलैंड और पाकिस्तान पर जीत दर्ज करनी होगी।