Bigg Boss 17 के 5 सबसे बोरिंग कंटेस्टैंट
Bigg Boss 17 के 5 सबसे बोरिंग कंटेस्टैंट : Bigg Boss 17 को शुरू हुए लगभग दो सप्ताह से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन अभी तक बिग बॉस 17 को लेकर लोगों को ज्यादातर मायूसी ही मिली है। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि बिग बॉस 17 में ज्यादा दमदार कंटेस्टैंट नहीं है जिसकी वजह से इस बार बिग बॉस 17 थोड़ा सा फीका भी दिख रहा है। इसी को देखते हुए आप सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी लोगों की अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
Bigg Boss 17 मे पाँच सबसे बोरिंग कंटेस्टैंट है, जिनकी वजह से बिग बॉस घर में बहुत कुछ फीका दिख रहा है और इतना ही नहीं जब से बिग बॉस की शुरुआत हुई है तब से सिर्फ और सिर्फ लड़ाइयां ही देखी जा रही है। आपको हम यहां पर बिग बॉस 17 के 5 सबसे बोरिंग कंटेस्टेंट्स के बारे में जानकारी देंगे जिनको देखकर बिग बॉस के फैंस पूरी तरह से निराश है।
Bigg Boss 17 के 5 सबसे बोरिंग कंटेस्टैंट
रिंकू धवन
बिग बॉस 17 की शुरुआत में रिंकू धवन फैंस के बीच थोड़ी सी जगह बनाई थी। लेकिन जैसे-जैसे बिग बॉस 17 आगे बढ़ रहा है वैसे-वैसे रिंकू धवन फैंस की बीच अपनी जगह खोती जा रही है। सोशल मीडिया पर रिंकू धवन को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। रिंकू धवन सबसे बोरिंग कॉन्टैक्ट लिस्ट में नाम शामिल हो चुका है। आप इनको कोई भी फैंस बिग बॉस 17 में देखना नहीं चाहता है।
अरुण माशेट्टी
अरुण माशेट्टी से दर्शकों को बहुत अधिक उम्मीद थी, अरुण माशेट्टी दर्शकों को कोई उम्मीद पर खड़े नहीं उतर सके हैं। बिग बॉस 17 में इनका कोई खास रोल अभी तक दिखाई नहीं दिया है। अरुण माशेट्टी केवल बिग बॉस घर में दिनभर लेते रहते हैं और कोई खास काम करते दिखाई नहीं देते हैं। अब दर्शन अरुण माशेट्टी से ऊबने लगे है।
Read More : Bigg Boss 17 : अभिषेक और समर्थ के बीच फंसी ईशा, लोगों के बीच चर्चा है यह रिश्ता क्या कहलाता है ?
सनी आर्य उर्फ तहलका
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तहलका मचाने वाले सनी आर्य बिग बॉस के घर पर अभी तक कोई खास पर्सनैलिटी दिखाई नहीं दी है। जिस तरह से सनी आर्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लोगों को फ्रेंड करके हैरान करते थे उसी तरह से लोग यहां पर भी उनसे उम्मीदें जता रहे थे। लेकिन आप बिग बॉस के घर पर लोग इनकी बोरिंग पर्सनालिटी से अब ऊब चुके हैं।
सोनिया बंसल
सोनिया बंसल हिंदू और तेलुगु फिल्म इंडस्ट्रीज में बहुत सारे फिल्म में काम कर चुके हैं। सोनिया बंसल एक बहुत ही खूबसूरत और बेहतरीन एक्ट्रेस है लेकिन यह अपनी छाप बिग बॉस घर पर छोड़ने में नाकामयाब रही है। दर्शकों को सोनिया बंसल से बहुत अधिक उम्मीद थी लेकिन यह दर्शकों के उम्मीद पर खड़ी नहीं उतर सकी और इनकी गिनती बिग बॉस 17 के सबसे बोरिंग कंटेस्टैंट में होने लगी है।
सना सईद
सना शाहिद एक बहुत ही जानी-मानी पॉपुलर क्रिमिनल लॉयर है। जब इनका नाम बिग बॉस 17 में आया था तो लोगों को इनसे बहुत अधिक उम्मीद थी। लेकिन सना सईद अभी तक बिग बॉस घर में कोई ज्यादा बड़ा योगदान नहीं दे पाई है। अब दर्शक सना सईद को बिग बॉस के घर में देखना नहीं चाहते हैं। क्योंकि अभी तक इन्होंने बिग बॉस घर में ना तो कोई सही से गेम खेल पा रही हैं और ना ही अपने कैरेक्टर को सेटिस्फाइड कर पा रही हैं।