Bigg Boss 17 : वीकेंड वार में मनारा और अभिषेक के बीच लड़ाई पर्सनल लाइफ तक आई, जानिए कौन सही कौन गलत
Bigg Boss 17 : वीकेंड वार में मनारा और अभिषेक के बीच लड़ाई पर्सनल लाइफ तक आई, जानिए कौन सही कौन गलत : Bigg Boss 17 में इस समय वीकेंड वर चल रहा है। अब हर कंसिस्टेंट एक दूसरे के खिलाफ साजिश करने में लगा हुआ है। यहां तक की पिछली रात को बिग बॉस घर में कंसिस्टेंट के बीच बहुत अधिक लड़ाई देखने को मिली है। अब हर एक कंसिस्टेंट एक दूसरे के खिलाफ कान भरने में लगा हुआ है।
बिग बॉस 17 में आप हाई वोल्टेज ड्रामा भी देखने को मिल रहा है। आलम यह है कि आप बिग बॉस घर की लड़ाई एक दूसरे के पर्सनल लाइफ तक आ गई है। इस लड़ाई में सबसे बड़ा ड्रामा मनारा चोपड़ा और अभिषेक के बीच देखने को मिला है। पिछली रात को मनारा चोपड़ा और अभिषेक के बीच जबरदस्त नोक झोक देखने को मिली।
इन दोनों के बीच की लड़ाई में अभिषेक कहता हुआ दिख रहा है कि मनारा में बेमतलब में बीच-बीच में टोकता रहती है और कहती है कि तू यहां पर फोटो खिंचवाने आया है और बॉडीबिल्डर दिखाने आया है, यहां तक की इनका यह भी कहना है कि मैं ईशा से प्यार करता हूं पर ऐसा मुझसे प्यार नहीं करती है और मैं ईशा के पीछे-पीछे भागता रहता हूं।
अभिषेक ने मनारा चोपड़ा को परिणीति चोपड़ा का डुप्लीकेट कहा
इस लड़ाई में अभिषेक का एग्रेसिव होना ही उसे पर भारी पड़ गया, अभिषेक गुस्से में मनारा चोपड़ा को परिणीति चोपड़ा का डुप्लीकेट बोल दिया। इसी बात से नाराज होकर मनारा चोपड़ा अभिषेक रहती है कि आप हमारी बहन और हमारी फैमिली पर मत जाइए, इसी एग्रेसिव में मनारा चोपड़ा के मुंह से निकल जाता है कि तू एक जूनियर आर्टिस्ट है और जूनियर आर्टिस्ट ही रहेगा।
Read More : क्या मनारा चोपड़ा को मुनव्वर फारूकी अंजलि अरोड़ा की तरह यूज कर रहे हैं!
अंकिता लोखंडे की एक और गंदी चाल
बिग बॉस 17 में अंकिता लोखंडे शुरुआत से ही कंसिस्टेंट को एक दूसरे के खिलाफ भिड़ाने में लगी हुई है। इस बार अंकिता लोखंडे ने मुनव्वर फारूकी और मनारा चोपड़ा के बीच दरार डालने की कोशिश की है। रात की लड़ाई के बाद सुबह-सुबह अंकिता लोखंडे मुनव्वर के पास जाती है और मुनव्वर से मनारा की बुराई करने लगती है। और मुनव्वर से कहती है कि जिस तरह से आप मनारा को मैनूप्लेट करते हैं उसे आपकी फैन हो गई हूं।
क्योंकि अंकिता को मालूम नहीं है कि मुनव्वर मनारा के बहुत अच्छे दोस्त बन चुके हैं। इस बात को सुनते ही मुनव्वर सीधे तौर पर अंकित को जवाब देते हुए कहते हैं कि मैं ऐसा इंसान नहीं हूं, जैसा तुम सोचते हो, मैं यह सब नहीं करता हूं शायद आप अपने पति के खिलाफ ऐसा करती हैं इसलिए आप मुझे मनारा के खिलाफ भड़काने आई हैं।
One Comment