मनोरंजन

रातों की नींद उड़ा देंगे ये 5 क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज | Top 5 Best Suspense Crime Thriller Hindi Web Series

रातों की नींद उड़ा देंगे ये 5 क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज | Top 5 Best Suspense Crime Thriller Hindi Web Series – अगर आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं तो आपके लिए बहुत रिसर्च के बाद टॉप 5 क्राईम थ्रिलर वेब सीरीज लेकर आए हैं जिनको देखकर आप खुद हैरान हो जाएंगे। आप इन सभी वेब सीरीज को देखकर खुद तारीफ करते नहीं थकेंगे। वैसे तो ओटीटी प्लेटफॉर्म बहुत सारी क्राइम हिंदी वेब सीरीज मौजूद हैं पर आपके लिए Top 5 Best Suspense Crime Thriller Hindi Web Series से जुड़ी बेस्ट वेब सीरीज की इनफार्मेशन नीचे देंगे।

Scam 2003 ( स्कैम 2003 वेब सीरीज )

स्कैम 2003 वेब सीरीज बहुत ही बेहतरीन वेब सीरीज है। ये वेब सीरीज सच्ची घटना पर आधारित है। इस वेब सीरीज की कहानी को पत्रकार संजय सिंह द्वारा लिखित पुस्तक तेलगी स्कैम 2003 से ली गई है। इस वेब सीरीज में आपको अब्दुल करीम तेलगी द्वारा की गई 3000 करोड़ की स्टांप घोटाले की घटना को दिखाया गया है।

इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे एक फल बेचने वाला साधारण सा व्यक्ति कैसे देश का सबसे बड़ा घोटालाबाज बनता है। इस कहानी में आपको अब्दुल करीम तेलगी के बारे में दिखाया जाता है कि कैसे व्यक्ति एक साधन से जिंदगी से सबसे बड़ा स्टांप घोटाला करता है और कैसे इसकी गिरफ्तारी होती है। आप इस वेब सीरीज को सोनी लिव ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

Aakhri Sach ( आखरी सच )

हॉटस्टार पर उपलब्ध आखिरी सच वेब सीरीज अभी कुछ दिन पहले ही रिलीज हुई है। यह वेब सीरीज भी 2018 में हुई एक सत्य घटना पर आधारित है। आप यकीन मानिए इस वेब सीरीज को देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे। इस वेब सीरीज के शुरुआत में दिखाया जाता है कि एक परिवार के 11 लोग एक साथ मर्डर हो जाता है। अब यहां पर सस्पेंस यह बनता है कि यह सभी 11 लोग का मर्डर हुआ है या फिर इन्होंने खुदखुशी की है।

जब हमने इस वेब सीरीज को पहली बार हॉटस्टार पर देखा तो मैं खुद अचंभित रह गया और इस वेब सीरीज का स्टार्टिंग देखकर मेरे खुद के रोंगटे खड़े हो गए कि कैसे एक साथ 11 लोग फांसी पर लटके झूल रहे थे। इस वेब सीरीज में भरपूर सस्पेंस देखने को मिलने वाला है। आपको हॉटस्टार पर उपलब्ध इस वेब सीरीज को जरूर एक बार देखना चाहिए।

Read More : अक्टूबर के महीने पर रिलीज होनी वाली है ये 5 नई Web Series

Kaalkoot ( कालकूट)

जिओ सिनेमा पर उपलब्ध कालकूट वेब सीरीज बहुत ही सस्पेंस से भारी बेहतरीन वेब सीरीज है। ये यह वेब सीरीज एक ऐसे पुलिस इंस्पेक्टर की कहानी पर आधारित है जो अपनी नौकरी से संतुष्ट नहीं होता है और नौकरी से इस्तीफा देना चाहता है। लेकिन ऐसे समय शहर में एक लड़की पर एसिड अटैक होता है जिस वजह से इस पुलिस इंस्पेक्टर को इस केस पर लगा दिया जाता है।

इसके बाद शुरुआत होती है एक ऐसे सस्पेंस कहानी की जिसको बहुत ही अच्छी तरीके से दिखाया गया है। अब पुलिस इंस्पेक्टर को किसी भी तरीके से एसिड अटैक करने वाले अपराधी तक पहुंचना है और उसे सलाखों के पीछे तक पहुंचना है। यह वेब सीरीज बहुत ही रोमांचक और सस्पेंस से भरपूर है। जिओ सिनेमा पर उपलब्ध इस वेब सीरीज को आपको जरूर एक बार देखना चाहिए।

Commando ( कमांडो )

अगर आप देशभक्ति से जुड़ी वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं तो आपके लिए हॉटस्टार पर उपलब्ध कमांडो वेब सीरीज जरूर देखनी चाहिए। इस वेब सीरीज में आपको एक कमांडो की कहानी दिखाई गई है जो एक मिशन के तहत पाकिस्तान जाकर अपने दोस्त को बचाता है। इस वेब सीरीज में आपको एक्शन के साथ भरपूर रोमांस देखने को मिलेगा। हॉटस्टार पर उपलब्ध कमांडो वेब सीरीज को आपको जरूर देखना चाहिए।

The FreeLancer ( द फ्रीलांसर )

अगर आप एक्शन से भरपूर वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं तो आपको हॉटस्टार पर उपलब्ध द फ्रीलांसर वेब सीरीज जरूर देखनी चाहिए। यह एक बहुत ही मस्त और जबरदस्त वेब सीरीज है आप एक बार इस वेब सीरीज को देखना स्टार्ट करेंगे तो दूसरी वेब सीरीज देखना भूल जाएंगे।

इस वेब सीरीज में एक आलिया लड़की की कहानी दिखाई गई है जिसे एक इस्लामिक देश का लड़का उससे शादी करके सीरिया ले जाता है। वहां पर इस लड़की को आईएसआई के हवाले करके कैद करके रखा जाता है। सीरिया में फसी इस लड़की वापस लाने की जिम्मेदारी द फ्रीलांसर को मिलती है। फ्रीलांसर इस लड़की को सीरिया वापस लाने में कामयाब हो पता है कि नहीं यह कहानी मे दिखाया गया है।

Vaibhav

मैं वैभव प्रताप, लखनऊ का रहने वाला हूं। मैं पिछले 3 साल से स्पोर्ट रिलेटेड अलग-अलग वेबसाइटों के लिए काम कर रहा हूं। अभी तक हमने 10+ मल्टीनेशनल न्यूज़ वेबसाइट के लिए आर्टिकल राइटिंग का काम किया है। मुझे न्यूज़ के रिलेटेड वेबसाइट पर काम करना बहुत ही अधिक पसंद है। हमने खास तौर पर न्यूज वेबसाइट के लिए एंटरटेनमेंट न्यूज़ खेल न्यूज़ हेल्थ न्यूज राजनीति न्यूज़ बिज़नस न्यूज़ टेक्नोलॉजी फाइनेंस जैसे न्यूज़ पर आर्टिकल लिखना बहुत ही अधिक पसंद है।। अब मैं भारत हिंदी न्यूज वेबसाइट के लिए क्रिकेट के रिलेटेड आर्टिकल लिखता हूं।

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button